The Digital 24 News

काल भैरव सिद्धपीठ को सिगरेट पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,पुलिस ने की जांच शुरू

The Digital 24 मध्य प्रदेश डेस्क : जबलपुर में आस्था से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। जहां एक शरारती युवक ने भगवान काल भैरव की प्रतिमा को सिगरेट पिलाई,इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक भक्तों से अपील कर रहा है कि वह काल भैरव महाराज को सिगरेट अर्पित करें और अपनी मनोकामनाओं को पूरा करें। जानकारी के मुताबिक,वायरल वीडियो ग्वारीघाट इलाके के बादशाह हलवाई मंदिर के पास स्थित श्री प्राचीन काल भैरव सिद्धपीठ का है। जिसमे आकाश गोस्वामी नाम का एक युवक भैरव बाबा की प्रतिमा को सिगरेट पिलाते नजर आ रहा है। लगभग 36 सेकंड के इस वीडियो के सामने आने के बाद जबलपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है। श्रद्धालु युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है। इससे पहले भी कई तरह की वीडियो सामने आ चुकी है जिस पर भक्तों का गुस्सा फूटा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post