The Digital 24 News

बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचेंगे जेपी नड्डा,तैयारी शुरू

The Digital 24 मध्य प्रदेश डेस्क उज्जैन : बाबा महाकाल के दरबार में रविवार को केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा बाबा महाकाल के दर्शन व उनका विशेष पूजन करने के लिए आएंगे। उनके उज्जैन दौरे को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी हैं। वे रविवार दोपहर को बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे। जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार दोपहर 1:45 पर उज्जैन आएंगे। जहां पर सबसे पहले सर्किट हाउस पहुंचेंगे और उसके बाद महाकाल मंदिर के लिए रवाना होंगे। महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल का विशेष पूजा दर्शन अभिषेक करेंगे और उसके बाद नंदी हॉल में बाबा महाकाल का ध्यान लगाने के बाद यहां से रवाना होंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के उज्जैन आगमन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के भी उज्जैन

आने की संभावना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post