The Digital 24 News

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

The Digital 24 मध्य प्रदेश डेस्क भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा जी का रविवार को देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट, इंदौर पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। 
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, श्री राजेंद्र शुक्ला, प्रदेश शासन के मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, पार्टी की प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार, सांसद श्री शंकर ललवानी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना सतीश मालवीय, विधायकगण श्रीमती मालिनी गौड़, सुश्री उषा ठाकुर, श्री रमेश मेंदोला, श्री महिंद्रा हार्डिया, श्री गोलू शुक्ला, श्री मनोज पटेल, ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री चिंटू वर्मा एवं नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्री जे.पी. नड्डा जी का स्वागत किया।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post