The Digital 24 मध्य प्रदेश डेस्क :जबलपुर शहर में चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है जबलपुर शहर के विजयनगर में एक चोरी की घटना करने के बाद चोरों ने चोरी की हुई जेवरात गौरी घाट के कुंड में डाल दी...वहीं पुलिस ने चोरी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो नाबालिक बताया जा रहा है...आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि इनमें से कुछ चोरी का सामान तो पुलिस ने बरामद कर लिया है लेकिन कुछ की तलाश में अभी भी पुलिस लगी हुई है...इसी कड़ी में विजयनगर थाना पुलिस ने क्षेत्र में चोरी के शक में पकड़ा गया आरोपी ने क्षेत्र में चोरी करना भी कबूल किया है। पूछताछ के दौरान एक चोर ने बताया कि चोरी किये गये जेवर नकली समझकर ग्वारीघाट स्थित काली घाट भटौली कुंड में फेंक दिया है। जिस पर ग्वारीघाट पुलिस व विजयनगर पुलिस की टीम भटौली के कुंड में एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर सर्चिंग करा रही है। वही इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी ने बताया कि विजय नगर क्षेत्र में चोरियों की बढ़ती घटनाओं के चलते कुछ संदिग्धों को शक के आधार पर पकड़ा था। जिन्होंने क्षेत्र में चोरी की वारदातों को करना स्वीकार किया है। उनकी निशानदेही पर ग्वारीघाट के काली घाट स्थित भटौली कुंड में एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्चिंग कराई जा रही है...जल्द बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी.....
Tags
जबलपुर क्राइम