The Digital 24 मध्य प्रदेश डेस्क : जबलपुर की सड़कों के किनारे अतिक्रमण बढ़ते ही जा रहे हैं जिस वजह से सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है इसके साथ ही यातायात व्यवस्था भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है सड़कों और चौराहों पर किए गए अतिक्रमणों को नहीं हटाया जा रहा है जिससे जनता बेहद परेशान है आम लोगों की परेशानी की शिकायतें मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने जिला प्रशासन, पुलिस विभाग,नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक बुलाई..बैठक में पीडब्ल्यूडी मंत्री ने सभी अधिकारियों से इस संबंध में जवाब मांगा लेकिन कोई ठोस जवाब न मिलने पर कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने सभी अधिकारियों को आदेश दिया है कि सड़कों के किनारे जमे अतिक्रमणों को हटाने और यातायात को दुरुस्त करने के लिए एक्शन प्लान बनाकर उसे तुरंत लागू किया जाए...अधिकारी खुद सड़कों पर उतरकर कार्यवाही करें और पंद्रह दिन में इसकी रिपोर्ट पेश करें..पीडब्ल्यूडी मंत्री ने सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि बिना किसी दबाव के अतिक्रमण को हटाया जाए और सड़कों पर जाम ना लगे इसके लिए लगातार निगरानी की जाए किसी भी तरह की लापरवाही को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा..कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह के इस सख्त रुख की वजह से अधिकारियों ने भी तुरंत बैठक कर एक्शन प्लान को तैयार कर लिया है....
Tags
जबलपुर