The Digital 24 News

पूज्य संत चिनमयानंद दास जी की रिहाई को लेकर विश्व हिन्दू परिषद् का धरना प्रदर्शन

The Digital 24 मध्य प्रदेश डेस्क जबलपुर : बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर इस्लामी जिहादी कट्टरपंथी तत्वों द्वारा किए जा रहे निरंतर हमले, उत्पीड़न, मंदिर की प्रतिमाओं के ध्वस्तीकरण, हिंदू संपत्तियों व जीवन मूल्यों पर आक्रमणों तथा पूज्य संतो की अकारण गिरफ्तारी आदि विषयों को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आज सम्पूर्ण महाकौशल प्रांत में पूज्य संत चिनमयानंद दास जिस प्रकार बर्बतापूर्वक उनकी गिरफ्तारी ढाका एयरपोर्ट से की गई। ये सभी संत समाज हिन्दू समाज के लिये बहुत ही दुख का विषय है। माननीय राष्ट्रपति महोदय से आग्रह करते हैं कि जिस प्रकार से बांगलादेश में जिहादी कट्टरपंथी द्वारा हिन्दुओं को मारना,काटना एवं मंदिरों पर हमला करके तोड़ना और पूज्य संतों को जिस संत के पीछे सकल हिन्दू समाज चलता है ऐसे संत को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया इस पर आपसे आग्रह है शीघ्र अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हस्ताक्षेप करके पूज्य संत चिनमयानंद जी को रिहा कराया जाये एवं बांगलादेश में विवश हिन्दुओं की रक्षा एवं संवर्धन के लिये आपका मार्गदर्शन सभी सकल हिन्दू समाज को प्राप्त हो।
 जिसमें समस्त संत चरण एवं क्षेत्र महाकौशल प्रांत जबलपुर विभाग जिला एवं प्रखंड के कार्यकर्ता एवं  मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी सकल हिंदू समाज सम्मिलित हुआ... 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post