The Digital 24 News

'द साबरमती रिपोर्ट' में दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सच्चाई का हुआ फिल्मांकन - राकेश सिंह

The Digital 24 मध्य प्रदेश डेस्क जबलपुर : देश ऐसी घटना जो एक षड्यंत्र करके की गई थी उसका सच द साबरमती रिपोर्ट फिल्म के माध्यम से देश के सामने   आया है इसके लिए फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकार  धन्यवाद के पात्र है क्योंकि इस घटना को लेकर तथाकथित धर्म निरपेक्ष लोगो ने दुष्प्रचार की सारी सीमाएं लांघ दी थी लेकिन देश की जनता को सच जानने का पूरा अधिकार है और इस फिल्म में सच को दर्शाया और दिखाया गया है यह बात लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को देखने के बाद कही। मंत्री राकेश सिंह द्वारा समदड़ीया मल्टीप्लेक्स की दो स्क्रीन बुक कर भाजपा कार्यकर्ताओ को फिल्म दिखाई गई जिसमे सभी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओ ने फिल्म को देखा।

श्री सिंह ने कहा फिल्म में दिखाया गया है कि सच को ज्यादा दिनों तक छिपाया नहीं जा सकता और यह सच्चाई भी है कि फेक न्यूज, या नेगेटिव नेरेटिव से अधिक समय तक लोगो को भ्रमित नहीं किया जा सकता है क्योंकि सच आखिर सच होता है और गोधरा में हुई देश की इतिहास की काली घटना के सच को जिन लोगो ने सामने नहीं आने दिया उन्हे जनता ने सबक सिखाया है।

श्री सिंह ने कहा फिल्मों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो तक अपनी बात पहुचाई जा सकती है और जब कोई भी फिल्म सच्ची घटना पर आधारित होती है तो लोगो को उसे देखने की उत्सुकता भी होती है और अच्छी बात है कि इस तरह की फिल्मों के निर्माण से लोगो के बीच सच्चाई सामने आती है।

श्री सिंह ने मप्र में फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के प्रति आभार जताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post