The Digital 24 मध्य प्रदेश डेस्क : जबलपुर के कटंगी बायपास के समीप स्थित आस्था ढाबे के पास दिनदहाड़े फायरिंग की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है...इस वारदात में अशोक बंशकार नाम के एक व्यक्ति को गोली मारी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद,घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया,जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। अशोक बंशकार सिद्ध बाबा वार्ड के गणेश चौक इलाके का रहने वाला है। उसने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि मटेरियल के पैसों के लेनदेन के सिलसिले में मोहित राजपूत और नीरज तिवारी नाम के दो युवकों ने उसे कटंगी बायपास बुलाया
था। वहीं बातचीत के दौरान विवाद बढ़ने पर दोनों ने अशोक पर फायरिंग कर दी। घटना के बाद से ही आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं और अशोक के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी मटेरियल सप्लाई के रुपये के लेनदेन को लेकर अशोक से नाराज थे।घटना ने व्यापारिक विवादों में हिंसा के बढ़ते मामलों पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।